निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए-

यह अपने आप में एक आधुनिक हठयोग का उदाहरण था।

हठयोग में हठ का अर्थ है ज़िद और योग का अर्थ है किसी भी कार्य को पूरे मन से करने की प्रबल इच्छा। इस पंक्ति में लेखक रामन् के वैज्ञानिक शोध के लिए किये गए अथक परिश्रम के बारे में बता रहा है। रामन् का अपने शोध कार्य के प्रति दृष्टिकोण एवं निष्ठां इसका प्रमाण है| रामन् उस समय एक ऐसी नौकरी में थे जहाँ मोटी तनख्वाह और अन्य सुविधाएँ मिलती थीं परंतु रामन् ने उस नौकरी को छोड़कर ऐसी जगह नौकरी करने का निर्णय लिया जहाँ वे सारी सुविधाएँ नहीं थीं| लेकिन इस नई नौकरी में रहकर रामन् अपने वैज्ञानिक शोध का कार्य बेहतर ढ़ंग से कर सकते थे। रामन् ने विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर काम कर अपने सपने को सच कर दिखाया। यह वास्तव में आधुनिक हठयोग का उदाहरण है। इसलिए लेखक ने ऐसे काम को हठयोग की संज्ञा दी है।


1